Karan Katiyar

Add To collaction

पैसे का मूल्य

एक पैसे का मूल्य 

तुम क्या जानोगे
अरे जानना ही है
तो उस गरीब से पूछो
जो दिन भर मेहनत करके 
दो वक्त का खाना खा पता हैं
वो दो वक्त की रोटी के लिए 
पूरा दिन मेहनत करता है
अरे पैसे का मूल्य 
तुम क्या जानोगे
यहां तो सुबह शाम
बैठे बिठाए मिल जाता है खाना 
कभी पूछो अपने माता-पिता से
की कितनी मेहनत पड़ती है
दो वक्त का खाना लाने में 
जो हो ख्वाहिश हो जाती है पूरी
एक बार कहने में 
कि,जो हो ख्वाहिश हो जाती है पूरी
एक बार कहने में
तुम्हारा दिल टूट जाएगा
एक बार मां बाप की समस्या सहने में
जब मांगो कोई चीज
 माता पिता से दिला देते है  
फिर चाहे वो पैसा कही से भी देते है

धन्यवाद!
करन कटियार
Insta id- itskaran_katiyar18

   20
4 Comments

Seema Priyadarshini sahay

29-May-2022 11:05 PM

शानदार👌👌

Reply

Raziya bano

29-May-2022 07:13 AM

शानदार प्रस्तुति

Reply

Gunjan Kamal

29-May-2022 01:36 AM

बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति 👌

Reply